मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VC के जरिए 8 पंचायतों से रूबरू हुए कलेक्टर, सरपंचों ने कलेक्टर को बताई गांव की समस्या - शाजापुर जिला प्रशासन

कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को जिले की 8 ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुझाव दिए. वहीं सरपंच, सचिव और ग्रामीणों ने कलेक्टर को खुलकर अपनी समस्या बताई.

Shajapur Collector interated with panchayats through video conferencing
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 8 पंचायतों से रूबरू हुए कलेक्टर

By

Published : Aug 12, 2020, 1:46 AM IST

शाजापुर।शाजापुर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को जिले की 8 ग्राम पंचायतों जबड़िया, गणेशपुर, लोहरवास, छापीहेड़ा, दिल्लौद्री, गोदना, मोहम्मदखेड़ा और करजू के सरपंचों सहित आमजनों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही इन ग्राम पंचायतों के सरपंचों को ‘सहयोग से सुरक्षा’ अभियान की जानकारी देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उपाय करने के आदेश दिए हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कलेक्टर दिनेश जैन ने चर्चा करते हुए गांव की प्रमुख समस्याएं बताने के लिए कहा. उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से कहा कि गांव में साफ-सफाई रखें. किसी के बीमार पड़ने पर उसे तुरंत फीवर क्लिनिक भेजें. गांव में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए प्रयास करते रहें. गांव की गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, इन सबको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है. सभी सरपंचों से कलेक्टर ने कहा कि खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं के आधार नंबर पोर्टल पर दर्ज किए जाने हैं. जिन उपभोक्ताओं के परिवार के सदस्यों के आधार नंबर दर्ज नहीं है, उनके आधार नंबर दर्ज कराने में सहयोग करें.

सरपंचों ने कलेक्टर के सामने रखी अपनी समस्या

ग्राम पंचायत गणेशपुर के सरपंच ने बताया कि गांव में पक्की सड़क नहीं है. गांव की मांगीबाई को उद्यानिकी विभाग द्वारा अभी तक अनुदान नहीं दिया गया है. यहां के ग्रामीण ने बताया कि बापचा के लोगों को खाद के लिए खरदौनकलां या खोकराकलां जाना पड़ता है. यहां सड़क की समस्या है. गोदना सरपंच ने बताया कि हाईस्कूल भवन में बाउण्ड्रीवाल नहीं है, लोग अतिक्रमण कर रहे हैं. मोहम्मदखेड़ा सरपंच ने पानी की समस्या से अवगत कराया.चर्चा में कलेक्टर ने सरपंचों से अतिक्रमण, पेयजल सुविधा, चिकित्सा सुविधा, खाद्यान्न वितरण, आंगनबाड़ी की सेवाओं की जानकारी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details