शाजापुर।शाजापुर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को जिले की 8 ग्राम पंचायतों जबड़िया, गणेशपुर, लोहरवास, छापीहेड़ा, दिल्लौद्री, गोदना, मोहम्मदखेड़ा और करजू के सरपंचों सहित आमजनों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही इन ग्राम पंचायतों के सरपंचों को ‘सहयोग से सुरक्षा’ अभियान की जानकारी देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उपाय करने के आदेश दिए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कलेक्टर दिनेश जैन ने चर्चा करते हुए गांव की प्रमुख समस्याएं बताने के लिए कहा. उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से कहा कि गांव में साफ-सफाई रखें. किसी के बीमार पड़ने पर उसे तुरंत फीवर क्लिनिक भेजें. गांव में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए प्रयास करते रहें. गांव की गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, इन सबको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है. सभी सरपंचों से कलेक्टर ने कहा कि खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं के आधार नंबर पोर्टल पर दर्ज किए जाने हैं. जिन उपभोक्ताओं के परिवार के सदस्यों के आधार नंबर दर्ज नहीं है, उनके आधार नंबर दर्ज कराने में सहयोग करें.