शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम कांजा और बज्जाहेड़ा का भ्रमण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से चर्चा की. साथ ही उनसे होम क्वारेंटाइन रहने की अपील की. कांजा गांव के राजपूत मोहल्ले के युवक के परिजनों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे घर से बाहर न निकलें, जरूरत की आवश्यक वस्तुएं के लिए सरपंच या सचिव को फोन से सूचना दें. साथ ही स्वास्थ्य खराब लगने की दशा में तत्काल सूचित करें.
कलेक्टर ने किया कंटोनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण वहीं बज्जाहेड़ा गांव में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजो के परिजनों से भी कलेक्टर ने चर्चा करते हुए कहा कि वे घर से बाहर नहीं निकले और गाइडलाइन का पालन करें. मरीज के पिता ने बताया कि उनका पुत्र शाजापुर में मेडिकल स्टोर पर काम करता है और वहीं से संक्रमित होने की संभावना है.
दोनों गांवों में कलेक्टर ने भ्रमण करते हुए सचिवों को गांव में सफाई रखने और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
कुंए की गंदगी देख नाराज हुए कलेक्टर
कांजा गांव में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने गांव के कुएं में गंदगी देखी. जिस पर वे भड़क गए. बता दें इस कुएं का पानी ग्रामीण उपयोग करते है. साथ ही कुंए के पास शौचालय भी बना हुआ था, जिसके गंदे पानी का रिसाव कुएं में होता है. ये देख कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरपंच और सचिव को तत्काल कुएं की सफाई कराने और जाली लगवाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कुएं के पास बने शौचालय के आउटलेट को कुएं से दूर कराने के लिए कहा.