शाजापुर। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने उत्पादवार कृषकों के संगठन बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि गेहूं एवं आलू की फसल के लिए संगठन बनाकर इससे सभी किसानों को जोड़ें. इनके सफल होने पर अन्य फसलों के लिए भी संगठन बनाएं.
कलेक्टर ने दिए कृषक उत्पादक संगठन का गठन करने के आदेश - कलेक्टर दिनेश जैन
शाजापुर में कलेक्टर ने जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कर कृषक उत्पादक संगठनों का गठन करने के आदेश दिए हैं. जिसमें छोटे किसानों को संगठनों से जोड़ने के लिए कहा है.
केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले में अधिक से अधिक कृषक उत्पादक संगठनों का गठन किया जाना है, जिसको लेकर सोमवार को कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक हुई. कलेक्टर ने कहा कि आमतौर पर छोटे किसान संगठनों से नहीं जुड़ते हैं, इससे उन्हें अपने उत्पादों की सही कीमत नहीं मिल पाती इसलिए संगठनों से छोटे किसानों को ही जोड़ने का काम करें. कलेक्टर ने कृषक उत्पादक संगठनों के गठन की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए प्रतिमाह दूसरे सोमवार को नियमित रूप से बैठके भी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं नाबार्ड के कोरी ने किसान उत्पादक संगठनों के गठन की प्रक्रिया से अवगत कराया.
जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह ने संगठन के गठन की प्रक्रिया में एसआरएलएम को भी जोड़ने के लिए कहा. प्रगतिशील कृषक भंडावत ने बताया कि जिले में जैविक उत्पादन होता है. लेकिन इसका बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादों की स्वयं ब्रांडिंग करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करना होगा.