मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: कोरोना के होम आइसोलेट मरीजों से कलेक्टर ने वीडियो कॉल पर की चर्चा - फीवर क्लिनिक शाजापुर

शाजापुर जिले में शनिवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम आइसोलेट कोरोना मरीजों से चर्चा की और उन्हें दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली.

Shajapur Collector discusses video call with home isolated patients
होम आइसोलेट मरीजों से कलेक्टर ने वीडियो कॉल पर की चर्चा

By

Published : Sep 20, 2020, 7:35 AM IST

शाजापुर।जिले में कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर की गतिविधि जानने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने अचानक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने होम आइसोलेट किए गए चार कोरोना मरीजों से वीडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए ऑक्सीजन लेवल और तापमान की जानकारी ली. कोविड 19 के लिए बनाई गई नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने कलेक्टर को बताया कि जिले में वर्तमान में 76 मरीज होम आइसोलेट हैं, जिनका कोविड कंमाड और कंट्रोल सेंटर से हर दिन सुबह-शाम वीडियो कॉलिंग के जरिए तापमान और ऑक्सीजन लेवल और स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है. सभी मरीजों की जानकारी आनलाईन दर्ज भी की जा रही है.

मरीज थर्मल गन करेंगे दान

जिले का एक मरीज जो वर्तमान में हरदा में होम आइसोलेट है, कलेक्टर ने ने उससे ऑक्सीजन लेवल एवं तापमान वीडियो काल पर दिखाने के लिए कहा. मरीज ने अपना ऑक्सीजन लेवल दिखाया, जो कि 98 था और तापमान के लिए थर्मल गन का उपयोग किया. कलेक्टर ने कहा कि उपचार हो जाने और निगेटिव रिपार्ट आने के बाद थर्मल गन जिला चिकित्सालय को दान कर दें, ताकि उसका लाभ अन्य मरीजों को मिल सके. मरीज ने कहा कि वे कोरियर से थर्मल गन भेज देंगे.

जिले में 11 फीवर क्लिनिक हैं संचालित

कलेक्टर ने बताया कि जिले में 11 फीवर क्लिनिक संचालित है. इन क्लिनिक्स पर कोविड 19 की भी जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट 25 से 30 मिनट में मिल जाती है. सभी नागरिक अस्वस्थता महसूस करने पर तत्काल फीवर क्लिनिक में जाकर अपनी जांच कराएं, ताकि कारोना को फैलने से रोका जा सके.

तीन दिन में 105 मरीज लौटे घर

शाजापुर जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित पिछले तीन दिनों में कुल 105 मरीज स्वस्थ्य डिस्चार्ज हुए. नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने बताया कि ये सभी मरीज जिला चिकित्सालय, कोविड केयर सेन्टर शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल और होम आइसोलेशन में भर्ती थे. इन सभी मरीजों के सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आने से डिस्चार्ज किया गया. सभी को सात दिनों तक घर में होम क्वारंटीन रहने के लिए भी कहा गया है. इनमें से एक 88 वर्षीय बुजुर्ग रामनारायण परमार जो कि होम आइसोलेट थे, उन्हें भी डिस्चार्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details