शाजापुर।जिले में कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर की गतिविधि जानने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने अचानक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने होम आइसोलेट किए गए चार कोरोना मरीजों से वीडियो कॉल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए ऑक्सीजन लेवल और तापमान की जानकारी ली. कोविड 19 के लिए बनाई गई नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने कलेक्टर को बताया कि जिले में वर्तमान में 76 मरीज होम आइसोलेट हैं, जिनका कोविड कंमाड और कंट्रोल सेंटर से हर दिन सुबह-शाम वीडियो कॉलिंग के जरिए तापमान और ऑक्सीजन लेवल और स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है. सभी मरीजों की जानकारी आनलाईन दर्ज भी की जा रही है.
मरीज थर्मल गन करेंगे दान
जिले का एक मरीज जो वर्तमान में हरदा में होम आइसोलेट है, कलेक्टर ने ने उससे ऑक्सीजन लेवल एवं तापमान वीडियो काल पर दिखाने के लिए कहा. मरीज ने अपना ऑक्सीजन लेवल दिखाया, जो कि 98 था और तापमान के लिए थर्मल गन का उपयोग किया. कलेक्टर ने कहा कि उपचार हो जाने और निगेटिव रिपार्ट आने के बाद थर्मल गन जिला चिकित्सालय को दान कर दें, ताकि उसका लाभ अन्य मरीजों को मिल सके. मरीज ने कहा कि वे कोरियर से थर्मल गन भेज देंगे.