भोपाल।मध्य प्रदेश में 'स्कूल चले हम' अभियान 2023 का आगाज होने जा रहा है. 17 जुलाई को शाजापुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. समारोह के दौरान सीएम शिवराज 42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हुए प्रदेश के पहले सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण भी करेंगे.
सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार:शाजापुर जिले के गुलाना में प्रदेश का पहला सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार हो गया है. लगभग 70 करोड़ की कीमत से अत्याधुनिक बनाया गया है, जिसका लोकार्पण 17 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. उसी दिन सीएम राइज से मुख्यमंत्री स्कूल चलो अभियान को भी शुरू करेंगे. प्रदेश में सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं, लेकिन प्रदेश में शाजापुर जिले के सबसे पहले बनकर तैयार हुआ. सीएम राइज स्कूल बच्चों के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा के नए मापदंड स्थापित करेगा.