शाजापुर।भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. बता दें कि पिछले दिनों शाजापुर जिले में बेमौसम हुई ओलावृष्टि से किसानों की प्याज की फसल प्रभावित हुई, जिसकी भरपाई के लिए मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
ओलावृष्टि से प्याज की फसल बर्बाद: भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि "किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान संघ हमेशा सरकार को अवगत कराता रहता है. शाजापुर जिले में प्राकृतिक आपदा, बेमौसम ओलावृष्टि होने के कारण जिले में प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इसी वजह से जिन किसानों ने रकबा अनुसार प्याज लगाया है, उन्हें उचित मुआवजा और प्याज को 15 रुपए प्रति किलो सरकार के द्वारा खरीदी करना सुनिश्चित कर किसानों को राहत प्रदान की जाये."