शाजापुर।जिले के शुजालपुर में वेब सीरीज "तांडव" में फिल्माए गए दृश्य व शब्दों को लेकर क्षेत्र में भी विरोध उत्पन्न हो रहा है. बता दें कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वेब सीरिज के निर्माण से जुड़े लोगों के विरुद्ध पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
वेब सीरीज "तांडव" से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग - शाजापुर बजरंग दल कार्यकर्ता
वेब सीरीज "तांडव" के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस के तहत शाजापुर में भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज का विरोध किया.
वेब सीरीज "तांडव" से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग
कार्यकर्ताओं ने कहा कि वेब सीरीज में देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे समाज के जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ और लोगों में मतभेद हुआ, जो की गलत है.