शाजापुर। पुलिस से बचने के लिए एक जुआरी ने रेलवे पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि शुजालपुर में रेलवे के बड़े पुल के नीचे चार युवक जुआ खेल रहे थे. पुलिस युवकों को पकड़ने पहुंची, तो एक युवक नदी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक का शव रात 8 बजे मिला. जुआ खेल रहे तीन अन्य युवकों ने साथी को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें नहीं जाने दिया.
जुआ खेल रहे युवक ने पुलिस को देख नदी में लगाई छलांग, मौत के बाद परिजनों का हंगामा - Shujalpur, Shajapur
शुजालपुर में रेलवे पुल के नीचे चार युवक जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देखकर इनमें से एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के साथ आई भीड़ ने थाने के बाहर हंगामा किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
नदी में डूबकर युवक की मौत
युवक के डूबने का अंदेशा होने के बाद पुलिसकर्मी जब्त की गई नगद राशि और तीनों युवकों को छोड़कर घटनास्थल से चले गए. मृतक का नाम नसरुद्दीन उर्फ भैयू बताया गया है. चार घंटे बाद टीआई बिना तैराक घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजनों का टीआई पर गुस्सा फूट पड़ा. आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए थाने के बाहर जमा भीड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया.
Last Updated : Jan 13, 2020, 2:41 PM IST