शाजापुर।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी बिगुल बज चुका है. शाजापुर के ब्यावरा में अल्प प्रवास पर रुके पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सचिन यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने बैठी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी.
सचिन यादव ने राज्य सरकार को बताया किसान विरोधी सरकार सचिन यादव ने कहा कि भाजपा दिखावे का काम करती है. बीजेपी ने कभी किसानों का भला किया, और न कभी करने वाली है. किसानों के कर्जमाफी को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी की सरकार को 6 महीने से ऊपर हो गए हैं, लेकिन सरकार ने किसानों की कर्जमाफी वाली योजना को शुरू नहीं किया, बल्कि बंद कर दिया है. जिससे किसान परेशान हैं, और सरकार नहीं सोच रही है.
हाथरस गैंगरेप पर बोले सचिन यादव
हाथरस गैंगरेप को लेकर सचिन यादव ने कहा कि ये घटना दुखद है. इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए थी. लेकिन वहां की उत्तर प्रदेश की सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग न्याय के लिए मांग उठा रहे हैं, यूपी सरकार उन्हें दबाने का काम कर रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह समझते हैं, कि लोकतंत्र के लिए यह अच्छा नहीं है.
उपचुनाव में सरकार बनने का किया दावा
अल्प प्रवास पर शाजापुर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान कभी भी खुश नहीं रहे. भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है. पूरे प्रदेश में उपचुनाव के दौरान दल बदल कर भाजपा में गए लोगों का विरोध हो रहा है. 3 नवंबर को होने वाले मतदान में जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. जो योजनाएं हमारी सरकार में चल रही थी और भाजपा में बन्द हुई है. हमारी सरकार बनते ही उन्हें फिर से चालू किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना, बिहार चुनाव और उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई, घटना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और भाजपा को आड़े हाथों लिया और उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.