शाजापुर। स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में 29 अगस्त यानी शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. इस दौरान खास तौर पर सिटी अस्पताल भवन को मरम्मत करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की बात कही गई.
रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित, लिए गए अहम निर्णय - रोगी कल्याण समिति बैठक
शाजापुर जिले में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंह परमार की मौजूदगी में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
इस बैठक में रोगी कल्याण समिति कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 5 हजार रुपये करने, अस्पताल के भवनों की मरम्मत कराने के लिए 35 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजकर मंजुर कराने, सफाईकर्मियों की वेतन वृद्धि के लिए शासन स्तर पर चर्चा करने, ओपीडी की वर्तमान दर में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी करने, साइकिल स्टैंड की नई विज्ञप्ति जारी करने सहित चिकित्सकों और अन्य कमी को पूर्ण करने के विषय पर चर्चा की गई.
इस दौरान सीएमएचओ प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, शुजालपुर के एसडीएम प्रकाश कस्बे, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ केके पाराशर, एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी, नगर पालिका सीएमओं निखत सुल्ताना, अस्पताल प्रभारी डॉक्टर राजेश तिवारी, डॉक्टर रविंद्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी उपस्थितजनों ने सहयोग से सुरक्षा अभियान चलाने की शपथ भी ली.