शाजापुर। जिले में पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण बदमाश बेखौफ होकर कई बदमाश अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को एसपी बंगले से महज 100 मीटर दूर सब्जी व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की कोशिश का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.
मामला महूपुरा इलाके का है, जहां एसपी निवास के पास और डिप्टी कलेक्टर बंगले के सामने रोड पर एक दिन पहले प्याज व्यापारी के बेटे सैफुद्दीन उर्फ गोलू जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैग में चार लाख रुपए लेकर जा रहा था, उसी दौरान वहां चार बदमाशों ने मोटरसाइकिल से प्याज व्यापारी के बेटे का बैग छीन लिया. पीड़ित ने भी हिम्मत नहीं हारी और मोटरसाइकिल को छोड़कर बदमाशों से बैग छिन लिया. बदमाशों ने बैग छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन इसी बीच एक आटो रिक्शा और दूध वाले की मोटरसाइकिल भी आ गई, और बदमाशों की मोटरसाइकिल से टकरा गई. बदमाश बैग छोड़ कर भाग गए.