शाजापुर।शाजापुर के सरिया व्यापारी के घर पर एक युवक ने वृद्ध महिला के सिर पर वार कर उसे घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. रात को जब व्यापारी दुकान से घर लौटा तो बेहोशी की हालत में पड़ी मां को अस्पताल ले गया. डॉक्टर ने बताया सिर में किसी ने वार किया है.. घर आकर देखा तो पता चला कि लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पूरी वारदात का खुलासा किया.
वारदात के वक्त घर में अकेली थी बुजुर्ग
कृष्णाधाम कालोनी में रहने वाले सरिया व्यापारी सुशील अग्रवाल मां को अकेला छोड़ कर दुकान पर गए थे. वापस घर लौटे तो जब मां ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसी के मकान से अपनी छत के सहारे अंदर आए. देखा तो मां बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी और खून बिखरा हुआ था. व्यापारी ने समझा मां गिरकर बेहोश हो गई. मां को तत्काल हॉस्पिटल ले गया. हॉस्पिटल में डॉक्टर ने देखा तो बताया कि सिर में गहरा घाव है. किसी ने सिर पर वार किया है. व्यापारी ने घर पर आकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और घर का सामान अस्त-व्यस्त था. व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी.