शाजापुर। शुजालपुर में सिटी से मंडी को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. इस मार्ग पर लगातार बढ़ता अतिक्रमण चिंता का विषय है, तो सड़क के बीच लगे पेड़ पौधे की सुरक्षा के लिए लगाई गई फैंसिंग के तार कई स्थानों पर टूट चुकी हैं, जो कि वाहनों में उलझते हैं, जिसके कारण कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं.
शाजापुर: दुर्घटनाओं कारण बन रहे फेंसिंग तार को हटाने की उठी मांग - शाजापुर न्यूज
शुजालपुर में स्टेट हाईवे से नेशनल हाई-वे में तब्दील हो जाने से इस मार्ग पर दुर्घानाएं बढ़ गई हैं, यहां आए दिन वाहन चालत किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाता है.
आपको बता दें स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे में तब्दील हो जाने से इस मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, सीसी बनने से सड़क की ऊंचाई बढ़ गई और बीच में लगे पौधों की सुरक्षा के लिए उठाई गई दीवार की सतह सड़क के बराबर हो चुकी है, इतना ही नहीं फैंसिंग भी कई जगहों पर टूट चुकी है. फैंसिंग के लिए लगे कांटे वाले तार कई स्थानों पर खुले हुए हैं, जो कि राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. दो पहिया वाहन चालकों की वाहन चलाते समय निगाह सामने की ओर रहती है और फेंसिंग के ये तार सड़क पर होने से नीचे दिखाई नहीं देते. कई बार यह तार बाइक फुटरेस्ट या कहीं और उलझ जाते हैं, जिससे वाहन चालक गिरकर घायल होते हैं.
इस मामले में निर्माण एजेंसी ध्यान नहीं दे रही है. इसी तरह सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने से कई स्थानों पर पौधों के बीच से ही रास्ते बना लिए गए, इन रास्तों से दो पहिया वाहन भी निकाल लिए जाते हैं. पेड़ पौधों की ऊंचाई अधिक होने से बीच से निकलने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं और इसके कारण दुर्घटना होती है. नागरिकों ने नगर पालिका से मांग की है कि सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग के जो तार सड़क पर लोगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं उन्हें कटवाया जाए और पौधों के बीच जो रास्त बनाए गए हैं, उन्हे बंद कराया जाए, जिससे की दुर्घटनाओं में कमी आ सके.