शाजापुर।जिले के वार्ड नंबर 25 लक्ष्मी नगर मेन रोड के रहवासियों ने हंगामा किया. रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार और पार्षद मनमर्जी काम कर रहे हैं. साथ ही अजीब रवैया अपनाया जा रहा है. जिसे लेकर आज रहवासियो ने हंगामा कर दिया.
रहवासियों ने किया हंगामा, ठेकेदार और पार्षद पर लगाया मनमानी का आरोप - शाजापुर समाचार
शाजापुर के लक्ष्मी नगर रहवासियों ने ठेकेदार और पार्षद पर मनमर्जी काम करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.
लोगों का कहना है कि ठेकेदार और पार्षद के द्वारा मनमर्जी का काम कर पक्षपातपूर्ण रवैया के साथ किया जा रहा है. वार्ड नंबर 25 लक्ष्मीनगर के रहवासियों ने बताया कि साइट नाली निर्माण दोनों तरफ का अलग-अलग किया जा रहा है. एक तरफ 2 फीट और दूसरी तरफ 1 फीट नाली की गई. जिससे एक तरफ के मकानों को ज्यादा क्षति हुई है. जिससे उनके घर के बीम ओर ओटला, नल कनेक्शन के तोड़े जाने से रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं आज मकान के ओटला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन से दुर्व्यवहार किया जा रहा है. जिसके बाद वहां का काम कुछ समय के लिए रोक दिया गया.