शाजापुर। नगर पालिका के 29 वार्डों के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर दिनेश जैन एवं डूडा अधिकारी भूपेंद्र कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में वार्ड आरक्षण संपन्न हुआ है. 29 वार्ड वाली शाजापुर नगर पालिका के आगामी चुनाव के लिए बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया की गई.
नगर पालिका शाजापुर के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी - आरक्षण की प्रक्रिया पूरी
29 वार्ड वाली शाजापुर नगर पालिका के आगामी चुनाव के लिए बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया की गई. पढ़िए पूरी खबर..
29 वार्डों में से 15 वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया तो वहीं 4 वार्ड अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं. शेष वार्डों के आरक्षण के लिए गोटिया भी निकाली गई. आरक्षण प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया की गई है. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष का आरक्षण आगामी समय में शासन के दिशा निर्देश पर किया जाएगा.