मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में दो नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण हुआ संपन्न - एसडीएम एसएल सौलंकी

शाजापुर स्थित कलेक्टर कार्यालय में दो नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मक्सी नगर परिषद से 8 वार्ड महिलाओं और शुजालपुर नगर पालिका से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया.

Reservation of wards of two urban bodies organised
दो नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण

By

Published : Jul 29, 2020, 4:36 PM IST

शाजापुर। जिले के दो नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण कलेक्ट्रेट परिसर के विवेकानंद कक्ष में संपन्न हुआ. यह आरक्षण प्रक्रिया शुजालपुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद के वार्डों को लेकर की गई.

कलेक्टर दिनेश जैन, एसडीएम एसएल सौलंकी सहित शुजालपुर और मक्सी के प्रमुख जन प्रतिनिधियों के सामने आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई. प्रक्रिया अनुसार शुजालपुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद के वार्डों का आरक्षण टोकन निकालकर किया गया. मक्सी नगर परिषद के 15 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए. वहीं शुजालपुर नगर पालिका के 25 वार्डों में से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details