शाजापुर।पीडीएस के तहत हर गरीब उपभोक्ता को पांच किलो प्रति सदस्य के हिसाब से फ्री में चावल दिया जा रहा है. लेकिन सेल्समैन सुरक्षा कारणों से राशन का वितरण नहीं कर रहे थे. वहीं प्रशासन ने उनकी मांग मान लिया और सरकार ने राशन का वितरण बिना थंब इंप्रेशन के करने का आदेश दिया है. जिसके बाद भी लोग राशन लेने का इंतजार करते दिखे. कुछ दुकानें सरकार के आदेश के बाद भी बंद हैं. जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं.
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या है. जिसे देखते हुए सरकार ने गरीबों को पांच किलो प्रति सदस्य के हिसाब से राशन देने का फैसला किया था. लेकिन अपनी मांगों को लेकर सेल्समैनों ने तीन दिनों तक राशन वितरित नहीं किया. उनका कहना है कि, सरकार ने न तो कोई सुरक्षा किट और ना ही सैनेटाइजर उपलब्ध कराया है. ऐसे में वे अपनी जान को खतरे में नहीं डालेंगे.