मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी आदेश के बाद भी नहीं खुली राशन की दुकान, सेल्समैन कर रहे सुरक्षा किट की मांग - शाजापुर में पीडीएस

शाजापुर में पीडीएस के सेल्समैन सुरक्षा कारणों से तीन दिन से दुकान नहीं खोल रहे थे. जिसको देखते हुए सरकार ने बिना थंब इंप्रेशन के खाद्यान्न वितरण को सहमति दे दी, लेकिन सुरक्षा किट और सैनिटाइजर नहीं दिया गया है. जिससे कई दुकानदार अभी भी दुकान नहीं खोल रहे हैं.

Ration shop not open even after government order
सरकारी आदेश के बाद भी नहीं खुली राशन की दुकान

By

Published : Apr 27, 2020, 3:06 PM IST

शाजापुर।पीडीएस के तहत हर गरीब उपभोक्ता को पांच किलो प्रति सदस्य के हिसाब से फ्री में चावल दिया जा रहा है. लेकिन सेल्समैन सुरक्षा कारणों से राशन का वितरण नहीं कर रहे थे. वहीं प्रशासन ने उनकी मांग मान लिया और सरकार ने राशन का वितरण बिना थंब इंप्रेशन के करने का आदेश दिया है. जिसके बाद भी लोग राशन लेने का इंतजार करते दिखे. कुछ दुकानें सरकार के आदेश के बाद भी बंद हैं. जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान गरीबों के सामने पेट भरने की समस्या है. जिसे देखते हुए सरकार ने गरीबों को पांच किलो प्रति सदस्य के हिसाब से राशन देने का फैसला किया था. लेकिन अपनी मांगों को लेकर सेल्समैनों ने तीन दिनों तक राशन वितरित नहीं किया. उनका कहना है कि, सरकार ने न तो कोई सुरक्षा किट और ना ही सैनेटाइजर उपलब्ध कराया है. ऐसे में वे अपनी जान को खतरे में नहीं डालेंगे.

पहले राशन का वितरण करने पर कमीशन भी दिया जाता था, जिसे कोरोना के चलते बंद कर दिया गया है. ऐसे में सेल्समैनों ने दुकान बंद करने का निर्णय लिया था और अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में ज्ञापन भी सौंपे.

सरकार ने ऑफलाइन राशन वितरण के आदेश तो कर दिए, लेकिन सेल्समेनों को न ही सुरक्षा किट और न ही सैनीटाइजर उपलब्ध कराया. सेल्समैनों को मिलने वाला प्रति क्विंटल 70 रुपए का कमीशन भी बंद कर दिया गया है, ऐसे में सेल्समेन अपनी जेब से सुरक्षा किट और सैनेटाइजर नहीं खरीद रहे हैं और कोरोना के डर से अब भी दुकान नहीं खोल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details