शाजापुर।अयोध्या में राम जन्म भूमिपूजन का उत्सव शाजापुर में भी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर के सभी मंदिरों की विशेष साज सज्जा की गई. जबकि शहर के हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस मौके पर शहर के विजयश्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार का काम भी शुरु किया गया.
शाजापुर में भी राम मंदिर भूमिपूजन की धूम, लोगों ने जमकर की आतिशबाजी - राम मंदिर का भूमिपूजन
शाजापुर में राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर पूरे शहर को भगवा झंडों से सजाया गया. वहीं इस मौके पर स्थानीय लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की.
शाजापुर में राम मंदिर भूमिपूजन की धूम
शाजापुर के बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर जमकर आतिशबाजी की और जय श्रीराम के नारे लगाए. शहर के सभी मंदिरों में भगवा झंडे लगाए गए.
स्थानीय लोगों ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का सपना जो कई पीढ़ियों से अधूरा था वह सपना हमारे सामने साकार होने जा रहा है, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है. शाम को पूरे शहर में दीपोत्सव भी मनाया जाएगा.