मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर जिले में बारिश से हाहाकार, खोकरा कलां गांव में फिर बने बाढ़ जैसे हालात

शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे खोकरा कलां गांव के घरों में पानी भर गया है. गांव का अधिकतर हिस्सा जलमग्न हो गया है. बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

शाजापुर जिले में बारिश से हाहाकार, खोकरा कलां गांव में फिर बने बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Aug 14, 2019, 11:53 PM IST

शाजापुर। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कालापीपल तहसील के खोकरा गांव में तांडव मचा रखा है. गांव का हर हिस्सा जलमग्न हो गया है, लेकिन प्रशासन अभी भी बेखबर बना हुआ है. फिलहाल ग्रामीण अपनी सुविधा अनुसार सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित स्थान पर चले गए है.

शाजापुर जिले में बारिश से हाहाकार, खोकरा कलां गांव में फिर बने बाढ़ जैसे हालात
बारिश ने शाजापुर के आसपास के इलाकों को पानी से लबालब कर दिया है. हर छोटी-बड़े नदी नाले उफान पर है. ज्यादा बारिश से गांव के हालात अक्सर बिगड़ जाते है, यह जानकारी प्रशासन को भी है. जिले ने दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है फिर भी प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है.ग्रामीणों का कहना है कि जब भी ज्यादा बारिश होती है पूरा गांव जलमग्न हो जाता है. लेकिन न तो सरकार और न ही स्थानीय प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है. ऐसा लगता है जब तक गांव में कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता प्रशासन की आंखे नहीं खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details