मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुरः आंधी हवा के साथ हुई तेज बारिश, लोगों को उमस से मिली राहत - शाजापुर में उमस से मिली राहत

शाजापुर में लंबे इंतजार के बाद हुई जोरदार बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. बारिश से जिले में सोयाबीन की बोवनी कर चुके किसानों ने भी राहत की सांस ली.

city in rain
बारिश से शहर तर

By

Published : Jun 28, 2020, 2:20 AM IST

शाजापुर। शहर में मौसम की बेरूखी के चलते आसमान पर बादल छा तो रहे थे, लेकिन बरस नहीं रहे थे. जिसके कारण लोगों को उमस ने परेशान कर दिया था. शनिवार को शाम होते-होते आंधी हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई. जिसे शहर का मौसम सुहाना हो गया. शहर में करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से भी राहत मिली.

raw

शनिवार शाम हुई जोरदार बारिश के बाद किसानों ने भी राहत की सांस ली है. क्योंकि जिले में करीब 40 प्रतिशत किसानों ने सोयाबीन की फसल की बुआई कर दी थी, लेकिन बारिश नहीं होने से सोयाबीन अंकुरित नहीं हुआ था. शनिवार शाम को हुई जोरदार बारिश से किसानों द्वारा बोया गया सोयाबीन जमीन से बाहर निकल जाएगा और फसल के बढ़ने में आसानी होगी. बारिश से किसानों के चेहरे पर भी सुकून देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details