मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल समस्याओं को लेकर लगा शिविर, 102 उपभोक्ताओं को मिली मदद - अकोदिया वितरण केन्द्र

विद्युत बिलों की समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन किया गया, जहां 102 उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर निराकरण हुआ. आयोजित शिविरों में कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी किया गया है.

problems of electricity consumers were resolved in camp
बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन

By

Published : Jul 10, 2020, 9:59 PM IST

शाजापुर। जिले में बिजली कंपनी के बेरछा और अकोदिया वितरण केन्द्रों पर उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जहां 102 उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.

बेरछा वितरण केन्द्र पर आयोजित शिविर में राधेश्याम गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जैन और ललित जैन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिविर के दौरान कंपनी के इंदौर कॉरपोरेट कार्यालय से आए नोडल अधिकारी अधीक्षण यंत्री अनिल नेगी ने उपस्थित होकर कोविड-19 के चलते शासन द्वारा दी गई राहत योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को दी.

बेरछा वितरण केन्द्र पर बल्डियासोन गांव से आए उपभोक्ता दिनेश के विद्युत बिल की जांच की गई. इसके अलावा उपभोक्ता की दिव्यांग स्थिति को देखते हुए समझाइश दी गई कि वह बिल की राशि को किश्तों में भुगतान कर दे.साथ ही उपभोक्ता की विद्युत सप्लाई चालू कराई गई.

अकोदिया वितरण केन्द्र पर नोडल अधिकारी ने उपभोक्ता रईसा का बिल चेक किया गया, जिसमें पाया गया कि वर्तमान विद्युत देयक 100 रुपए का है, लेकिन पिछला बकाया राशि अधिक होने से बिजली बिल की कुल राशि 19 हजार 897 रुपए हो गई है. उपभोक्ता को उक्त बिल 1 हजार रुपए किश्त के रुप में प्रतिमाह जमा करने की सलाह दी गई.

इसके अलावा राठी मोहल्ला निवासी सलीम खां का बिल पूर्व खपत के आधार पर ज्यादा दिया जा रहा था, जबकि काउंटर टूट जाने के चलते खपत में कमी होने की संभावना पाई गई है. नोडल अधिकारी द्वारा उपभोक्ता के परिसर में नया मीटर लगाकर वर्तमान खपत के आधार पर पहले के बिल संशोधित करने के आदेश दिए गए हैं.

शिविर में अधिकांश उपभोक्ता पुराने बकाया राशि वाले थे, जिन्हे समझाइश दी गई कि वर्तमान में केवल फरवरी और मार्च के 400 रुपए तक के बिलों में ही छूट दी गई है. पुराने बकाया बिलों में कोई छूट नहीं दी गई है. यहीं वजह है कि पुराने बकाया बिलों को किश्तों में भरने की सलाह दी गई. इन शिविरों में कोविड-19 के चलते प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details