शाजापुर: कलेक्टर ने बीते रोज शुक्रवार को राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण का निरीक्षण किया. जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन राजराजेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने दिए.
राजराजेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करें- कलेक्टर - beautification of Rajarajeshwari temple
कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन राजराजेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बीते रोज शुक्रवार को राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण का निरीक्षण किया.
शाजापुर के प्रसिद्ध प्राचीन राजराजेश्वरी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने दिए. कलेक्टर जैन ने राजराजेश्वरी मंदिर के प्रांगण का निरीक्षण किया और वहां के प्रबंधन से चर्चा की. कलेक्टर ने मंदिर में आवागमन के लिए चौड़ी सड़कें एवं आगमन और निर्गमन के लिए अलग-अलग स्थान बनाने, पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्धार, सड़क पर लगने वाली फूलों की दुकानों के लिए स्थान उपलब्ध कराने, मंदिर की भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण करने सहित अन्य कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा.
इस अवसर पर एसडीएम एसएल सोलंकी, मंदिर के पुजारी अशोक नागर, आशीष नागर, किरण सिंह ठाकुर, आर्किटेक्ट भूपेन्द्र गोवा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.