शाजापुर। कायाकल्प अभियान के तहत जिला अस्पताल की परीक्षा की घड़ी नजदीक आ गई है. 4 फरवरी को फाइनल असेसमेंट के लिए तीन सदस्यीय टीम शाजापुर आने वाली है. इसके लिए अस्पताल में अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
फाइनल असेसमेंट के लिए चमक रहा जिला अस्पताल - कायाकल्प अभियान
4 फरवरी को फाइनल असेसमेंट के लिए तीन सदस्यीय टीम शाजापुर आने वाली है. इसके लिए जिला अस्पताल में कायाकल्प अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं.
जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में कायाकल्प अभियान के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. अस्पताल प्रबंधन ने सेल्फ असेसमेंट कर यहां की व्यवस्थाओं को 89 प्रतिशत से अधिक अंक दिया हैं, जबकि कुछ माह पहले वर्चुअल रूप से हुए पियर असेसमेंट में अस्पताल को 71 अंक ही मिले थे. इस मान से देखा जाए, तो थोड़ी और मेहनत करके अस्पताल फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. हालांकि, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अस्पताल प्रबंधन के आंकलन और बाहर से आने वाली विशेषज्ञों की टीम के आंकलन में जमीन-आसमान का अंतर होता है. इसके चलते प्रबंधन अस्पताल में अभी भी सुधार और सुंदरीकरण की कवायद कर रहा है.
बीते कुछ साल से अस्पताल प्रबंधन कायाकल्प अभियान में अव्वल आने के लिए मेहनत करने के साथ-साथ लाखों रुपए खर्च कर चुका है. इसके बूते अस्पताल प्रदेश के टॉप टेन में बना हुआ है, लेकिन प्रदेश में अव्वल आने की इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है. इस बार भी जिम्मेदार प्रथम आने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. अभियान के तहत अस्पताल का फाइनल निरीक्षण करने के लिए भोपाल डीएच डॉ. बलराम उपाध्याय, भोपाल डीपीएम अनिता दुर्गा और सीहोर डीएच अंजुलता भार्गव शाजापुर आयेंगे.
- अस्पताल के आसपास की सफाई
- साफ सुथरी नालियां
- भवन का उचित रखरखाव
- अपशिष्ट पदार्थों की समुचित निकासी
- बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन
- संक्रमण नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था
- प्रसूति कक्षों को स्वास्थ्य के अनुकूल बनाना