शाजापुर। जिले के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद ने उग्र रूप ले लिया था. जहां एक छात्र से हुई कहासुनी के बाद छात्र अपने कुछ साथियों को कॉलेज ले गया और दूसरे पक्ष के छात्रों पर हमला बोल दिया था. घायल छात्र को गंभीर हालत में इंदौर रैफर कर दिया.
छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस - इंदौर रैफर
शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला.
![छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस Police took out procession of accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5934762-thumbnail-3x2-shaja.jpg)
पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस
पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस
दरअसल पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में दो छात्रों के गुटों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया था कि एक गुट ने दूसरे गुट पर चाकू से हमला कर दिया था घायलों में से दो गंभीर रुप से घायल को इंदौर रैफर कर दिया, घटना के विरोध में छात्र संगठन एवं सर्व हिंदू समाज ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को पकड़कर शाजापुर शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला उठक बैठक लगवाई और फिर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
Last Updated : Feb 2, 2020, 9:27 PM IST