मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: मक्सी की दो केमिकल फैक्ट्रियों को किया सील - शाजापुर आबकारी विभाग

शाजापुर में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो केमिकल फैक्ट्रियों को सील कर दिया है.

Police sealed two factories in Shajapur
प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 21, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 1:22 PM IST

शाजापुर। मुरैना शराब कांड के बाद शाजापुर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा अधिकारियों को अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे इसके बाद से ही आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब बेचने वाले और बनाने वाले लोगों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मक्सी के इंडस्ट्रीज एरिया में कार्रवाई करने के लिए पहुंची.

दो फैक्ट्री सील

जहां रेक्सिट्रिक्स और विश्वात्मा ओम गुरुदेव नामक फैक्ट्री में कार्रवाई के दौरान टीम को 9 हजार लीटर मेथनॉल और 8 हजार लीटर हाइड्रोलिक एसिड मिला. जिससे कार्रवाई करने पहुंची टीम के होश उड़ गए. वहीं फैक्ट्री मैनेजर ने अधिकारियों को तर्क दिया कि उक्त केमिकल के पाउडर का उपयोग अगरबत्ती और साबुन बनाने में किया जाता है. जांच दल ने मक्सी स्थित दोनों फैक्ट्रियों में मिले केमिकल के उपयोग करने व फैक्ट्री में रखने के लिए फैक्ट्री मैनेजर से दस्तावेज मांगे गए. लेकिन फैक्ट्री के मैनेजर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने दोनों फैक्ट्रियों को सील कर दिया है.

प्रशासन की कार्रवाई

शराब बनाने में किया जाता है उपयोग

मक्सी के इंडस्ट्रीज एरिया में कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन और आबकारी आबकारी की संयुक्त टीम को रेक्सिट्रिक्स और विश्वात्मा ओम गुरुदेव नामक फैक्ट्रियोंसे बड़ी मात्रा में मेथनॉल और हाइड्रोलिक एसिड मिला है. जिसका उपयोग शराब बनाने में भी किया जाता है. फैक्ट्री संचालकों द्वारा कैमिकल को महाराष्ट्र से मंगवाया जा रहा था.

Last Updated : Jan 21, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details