शाजापुर।मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में पिछले दिनों कुएं मिली लाश पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसलमोहन बड़ोदिया थाना पुलिस ने तीन दिन में गुत्थी सुलझा ली है. इस अंधे कत्ल में कातिल और कोई नहीं, बल्कि मृतक का चाचा ही निकला है, जिसने फसल बेचने को लेकर मामूली विवाद में अपने भतीजे की गला घोटकर हत्या कर दी, और लाश को कुएं में पत्थर से बांधकर फेक दी, ताकि लाश ऊपर न आ सके.
शाजापुर में कुएं में मिली लाश पर बड़ा खुलासा, चाचा निकला भतीजे का कातिल - shajapur sp
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में पिछले दिनों कुएं में मिली लाश पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस अंधे कत्ल में कातिल और कोई नहीं, बल्कि मृतक का चाचा ही निकला है, जिसने फसल बेचने को लेकर मामूली विवाद में अपने भतीजे की गला घोटकर हत्या कर दी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी उदय सिंह के मुताबिक 3 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुएं में किसी का शव तैर रहा है. इस पर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जांच शुरु की. जांच में पता चला था कि शव आयुष सागड़िया का है. इसके बाद पुलिस ने घटना को हत्या मानकर इसका खुलासा करने में जुट गई. पुलिस को आशंका हुई और उन्होंने जब मृतक के चाचा शिवलाल से पूछताछ की तो पहले तो वह मना करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरतने पर उसमें जुर्मा कूी पूरा दास्तान बता दिया.
दरअसल जमीनी विवाद को लेकर आरोपी ने पिछले साल खेत की सोयाबीन की फसल बेची थी, और इस बार भी फसल उसे ही बेचना था. इसी बात को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया था, और आयुष विवाद के बाद खेत पर चला गया था. जहां वह भी उसके पीछे-पीछे गया और मौका देखकर आयुष का गला दबा दिया. इस घटना को आयुष के भाई करण ने देख लिया था, लेकिन शिवलाल ने उसे डरा धमकाकर खेत से भगा दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.