मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलर्ट मोड पर प्रशासन, अवैध निर्माण को किया जमींदोज

सीएम शिवराज के निर्देश के बाद सारे विभाग अलर्ट मोड पर हैं. ऐसे में अवैध निर्माण पर प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है.

Police came into action mode
पुलिस ने अवैध निर्माण को किया जमींदोज

By

Published : Jan 6, 2021, 12:48 PM IST

शाजापुर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गुण्डों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार को लालघाटी पुलिस ने शाजापुर जिले के ग्राम दुपाड़ा में एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है. मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर दिनेश जैन के आदेश पर लालघाटी पुलिस ने ग्राम दुपाड़ा पहुंचकर, वहां के रहने वाले अमित उर्फ अन्ना चावरे के शासकीय जमीन पर किए जा रहें अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.

  • नोटिस के बाद भी किया जा रहा था निर्माण

बता दें, कि आरोपी अमित के खिलाफ न सिर्फ डीजल चोरी के बल्कि और भी विवादों को लेकर कई प्रकरण दर्ज थे. वहीं उसके द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण भी किया जा रहा था. इसे लेकर तहसीलदार ने आरोपी को नोटिस भी थमाया था, नोटिस के बावजूद लगातार निर्माण को बढ़ाया जा रहा था. जिसके चलते कलेक्टर दिनेश जैन ने लालघाटी पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. निर्देशानुसार पुलिस ने उसके 60/80 के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया. इस दौरान पुलिस का अमला भी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए वहां तैनात रहा.

  • 'गुण्डों को नहीं बख्शा जाएगा'

लालघाटी थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जो लोग आमजनों के लिए परेशानी खड़ी करेंगे और कानून के खिलाफ जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि मंगलवार को जिस आरोपी के मकान को जमींदोज किया गया था, वह जिला बदर और फरार आरोपी है. जिसके द्वारा नोटिस देने के बाद भी शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details