शाजापुर। जिले के सलसलाई पुलिस थाना अंतर्गत सारंगपुर रोड स्थित गोदना गांव की बल्डी पर लूट को अंजाम देने के उद्देश्य से बैठे तीन लुटेरों ने पुलिस थाना आगर के होमगार्ड सैनिक मोहनसिंह भिलाला पर हमला कर दिया.
होमगार्ड सैनिक पर हमला करने बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया होमगार्ड सैनिक पर चाकू से हमला करने के बाद भीड़ को देखते हुए लूटरे बाइक छोडकर भागने लगे.तभी ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक लूटेरा फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद सलसलाई टीआई केके चौबे, एसआई अनिल मालवीय सहित पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.
आपको बता दें कि रविवार शाम को पुलिस थाना सलसलाई पर मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि फरियादी मोहनसिंह पिता नारायणसिंह भिलाला होमगार्ड सैनिक पुलिस थाना आगर की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी रूप सिंह उर्फ सानू निवासी मेवाड़ा, कार्तिक उर्फ शुभम निवासी ग्राम हाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इनका एक साथी रूपसिंह फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
सलसलाई थाने में तीनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. घटना को अंजाम देने में उपयोग होने वाली बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और अनेक राज भी खुल सकते हैं.