मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर में PM की नसीहत, कांग्रेस की धमकियों से न डरें सरकारी अधिकारी-कर्मचारी, भ्रष्ट नेताओं की परवाह करने की जरूरत नहीं - मोदी ने सरकारी अधिकारियों को न डरने की बात कही

Modi Told Government Officials Not To Afraid: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर एमपी दौरे पर पहुंचे. यहां पीएम एक के बाद एक चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी तरह शाजापुर में संबोधन के दौरान पीएम ने सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को न डरने की नसीहत दी है.

PM Modi in MP
पीएम मोदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 3:43 PM IST

शाजापुर में बोले मोदी

शाजापुर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बस दो दिन और बचे हैं. ऐसे में सारी पार्टियों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाने एमपी पहुंच रहे हैं. एमपी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक दिग्गजों की चुनावी सभा चल रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एमपी के चुनावी रण में पूरी ताकत लगा रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी एक बार फिर एमपी दौरे पर पहुंचे. यहां पहले उन्होंने बैतूल, झाबुआ में सभा को संबोधित किया. इसके पीएम शाजापुर पहुंचे. जहां सभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों को न डरने की नसीहत दी है.

अधिकारियों की पीएम की नसीहत: प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार निश्चित है. लिहाजा अपनी हार देखकर कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. इसका नजारा साफ देखने मिल रहा कांग्रेस नेताओं में देखने मिल रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं एमपी के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से कहूंगा कि कांग्रेस की धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है. आप ईमानदारी से अपना काम करते रहे हैं. एमपी में आज भी भाजपा है और 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी भाजपा आ रही है.

मोदी कांग्रेसियों के लॉकर को ताला न लगा दे: पीएम ने कहा कि कांग्रेस के धमकीबाज नेताओं का हाल यह है कि धमकियां तो देते फिरते हैं, लेकिन उनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है. इनके तो भ्रष्टाचार के पाप ही इतने हैं कि उन्हें खुद ही चिंता रहती है. उन्होंने कहा कि दो कांग्रेसी आपस में बात कर रहे थे, कि इस चुनाव में लक काम करेगा की नहीं तो तीसरे ने कहा कि लक को गोली मारो, कहीं मोदी लॉकर न खोल दे और हमारे लक को ताला लगा दे. इसलिए कांग्रेस के इन भ्रष्ट नेताओं की परवाह मत करिए.

आपके प्यार से कुछ नेता दुखी: मोदी ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो निवेशकों को भगाती है. यह वह पार्टी है जो हजारों-करोड़ का भ्रष्टाचार करती है. कांग्रेस वह पार्टी है, जो एक परिवार के लिए काम करती है, उसे आपके परिवार से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां-वहां ताबाही लाई. इसके बाद पीएम ने कहा कि आपका ये प्यार कई लोगों की नींद खराब कर रहा है. उन नेताओं के चेहरे से हंसी गायब हो रही है, बड़े दुखी नजर आते हैं कुछ लोग. जनता ने मोदी को प्यार देकर कांग्रेस की क्या हालत कर दी है.

यहां पढ़ें...

शाजापुर के तुलाराम की कचौरी का भी जिक्र: इसके साथ ही पीएम ने शाजापुर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह धरती तो हमारी सांस्कृतिक विरासत की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. मोदी ने कहा मैं जानता हूं कि शाजापुर वालों के लिए दाल-बाटी, दूध-जलेबी क्या महत्व है. यही नहीं प्रधानमंत्री ने शाजापुर की तुलाराम की कचौरी का भी जिक्र किया. उन्होंने यहां तक कहा कि इस बार मेरे पर समय कम है, वरना मैं पक्का तुलाराम की मिठाई चखकर जाता. साथ ही पीएम ने सारे वादों को पूरा करने की भी गारंटी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details