शाजापुर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बस दो दिन और बचे हैं. ऐसे में सारी पार्टियों के नेता एड़ी-चोटी का जोर लगाने एमपी पहुंच रहे हैं. एमपी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक दिग्गजों की चुनावी सभा चल रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एमपी के चुनावी रण में पूरी ताकत लगा रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी एक बार फिर एमपी दौरे पर पहुंचे. यहां पहले उन्होंने बैतूल, झाबुआ में सभा को संबोधित किया. इसके पीएम शाजापुर पहुंचे. जहां सभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों को न डरने की नसीहत दी है.
अधिकारियों की पीएम की नसीहत: प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार निश्चित है. लिहाजा अपनी हार देखकर कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. इसका नजारा साफ देखने मिल रहा कांग्रेस नेताओं में देखने मिल रहा है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं एमपी के सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों से कहूंगा कि कांग्रेस की धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है. आप ईमानदारी से अपना काम करते रहे हैं. एमपी में आज भी भाजपा है और 3 दिसंबर के नतीजों के बाद भी भाजपा आ रही है.
मोदी कांग्रेसियों के लॉकर को ताला न लगा दे: पीएम ने कहा कि कांग्रेस के धमकीबाज नेताओं का हाल यह है कि धमकियां तो देते फिरते हैं, लेकिन उनकी खुद की कोई गारंटी नहीं है. इनके तो भ्रष्टाचार के पाप ही इतने हैं कि उन्हें खुद ही चिंता रहती है. उन्होंने कहा कि दो कांग्रेसी आपस में बात कर रहे थे, कि इस चुनाव में लक काम करेगा की नहीं तो तीसरे ने कहा कि लक को गोली मारो, कहीं मोदी लॉकर न खोल दे और हमारे लक को ताला लगा दे. इसलिए कांग्रेस के इन भ्रष्ट नेताओं की परवाह मत करिए.