शाजापुर।जिले में कई प्रतिभावान खिलाड़ी है, जिन्होंने खो-खो, कबड्डी, एथेलेटिक, मलखम्ब, जिमनास्टिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर तक शाजापुर का परचम लहराया है. वहीं दूसरी ओर शाजापुर की प्रतिभाओं को निकालने के लिए खेल और युवक कल्याण विभाग ने खेल प्रशाल मैदान में आउटडोर और इंडोर गेम के लिए तमाम व्यवस्था की थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद जून में थोक सब्जी मंडी खेल मैदान में संचालित होने लगी, जिससे सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खिलाड़ियों का कहना है कि सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक मैदान में सब्जी मंडी लगती है, जिसके कारण खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाते हैं और इसका असर उनके खेल पर भी पड़ रहा है. वहीं दूसरे खेल मैदान में सब्जी मंडी खत्म होने के बाद व्यापारी बची हुई सब्जियों को फेंक जाते हैं. जिसके कारण वहां पर मवेशियों की भरमार हो गई है.
400 मीटर की रनिंग ट्रैक पर गंदगी का अंबार