मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उफनती नदी में उतरकर जान जोखिम में डाल रहे लोग, प्रशासन लगातार दे रहा चेतावनी - नदी उफान पर

प्रदेश सहित शाजापुर में भारी बारिश के दौर जारी है जिससे शहर की चीलर नदी उफान पर है लेकिन आम लोग उसमें उतरकर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं लिहाजा प्रशासन को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

पुलिस ने किया लोगों पर हल्का लाठीचार्ज किया

By

Published : Sep 14, 2019, 12:59 PM IST

शाजापुर। शहर में लगातार बारिश के चलते चीलर नदी उफान पर हैं उफनती चीलर नदी की वजह से शहर में बाढ़ जैसे हालत हैं सड़कों पर घुटने तक पानी है लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. लिहाजा प्रशासन की बात नहीं मानने पर लोगों पर हल्का-फुल्का लाठीचार्ज किया गया.

पुलिस ने किया लोगों पर हल्का लाठीचार्ज किया


शहर के ठीक बीच से बहने वाली नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हो रही है. और निचली बस्तियों में पानी भर रहा है. प्रशासन ने अपने पूरे इंतजाम कर रखे हैं. निचली बस्तियों को खाली करा लिया गया है. बावजूद लोग उफनती नदी में नदी के अंदर उतरने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे प्रशासन काफी परेशान है.
प्रशासन के लाख समझाने के बाद जब लोग नहीं माने तो पुलिसकर्मी ने लोगों को घर के अंदर जाने के लिए हल्का-फुल्का लाठीचार्ज कर उनको समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details