शाजापुर। शाजापुर जिले में 11 फीवर क्लीनिक संचालित हो रहे हैं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संचालित क्लीनिकों में तैनात कोरोना वॉरियर्स लगातार सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें बुखार, सर्दी, खांसी वाले मरीजों के सैंपल लेकर उनका इलाज किया जा रहा है.
शाजापुरः फीवर क्लीनिक में सर्दी-बुखार वाले मरीजों का भी हो रहा इलाज - Corona update shajapur
शाजापुर जिले में फीवर क्लीनिकों पर में जिले के सर्दी-जुखाम वाले मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है. जबकि कोविड मरीजों की भी जांच की जा रही है.
फीवर क्लिनिक में हो रहा मरीजों का इलाज
कोविड-19 नोडल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने बताया कि जिले में संचालित फीवर क्लीनिक और मोबाइल यूनिट में तैनात चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स द्वारा अब तक 18 हजार 705 सैंपल लिए गए हैं. जिले में प्रतिदिन लगभग 300 सैंपल लिए जा रहे हैं. फीवर क्लीनिक पर हो रही जांच में फर्स्ट स्टेज में ही कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. जिसके बाद उनका उपचार किया जा रहा है.