शाजापुर। जिला अस्पताल में बने ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मरीज को दूसरी हॉस्पिटल में रेफर करने की बात कही थी. जिससे नाराज होकर परिजनों ने डॉक्टर को पीट दिया. ये पूरी घटना अस्पताल में लगे सीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शाजापुरः ट्रामा सेंटर में मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, ड्यूटी डॉक्टर को भी पीटा - Doctor Omar Farrukh Shah
शाजापुर ट्रामा सेंटर में मरीज के परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर उमर फारुख शाह से गाली-गलौज और फिर मारपीट की. मारपीट की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामले की शिकायत मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम सड़क हादसे में गोलवा गांव निवासी दरबार सिंह घायल हो गए थे.जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पर भर्ती कराया गया था.यहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार ना होता देख ड्यूटी डॉक्टर उमर फारुख शाह ने घायल को रेफर करने की बात कही. जिस पर परिजनों ने हंगामा किया और उनके साथ मारपीट भी की. इसके बाद डॉक्टर के केबिन का ग्लास भी तोड़ने की कोशिश की.
अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए वीडियो फुटेज भी सौंप दिए हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर मारपीट करने आरोपियों की पहचान कर रही है. डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.