शाजापुर। शहर के एमजी कान्वेंट स्कूल में गुरूवार को फीस को लेकर अभिभावकों ने हाथ में पोस्टर लिए विरोध दर्ज किया. अभिभावकों का कहना था स्कूल प्रबंधन वार्षिक फीस, प्रयोगशाला फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं, कोरोना के इस दौर में इतनी फीस देना मुश्किल है.
हाईकोर्ट ने स्कूलों को शैक्षणिक फीस वसूलने का अधिकार दिया है, हाईकोर्ट के इस आदेश के नाम पर स्कूलों ने मासिक फीस के अलावा वार्षिक फीस, प्रयोगशाला फीस और अन्य गतिविधियों के नाम पर मोटी रकम वसूलना प्रारंभ कर दिया है. जिसके चलते शाजापुर के एमजी कान्वेंट स्कूल में भी अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों से मासिक फीस के अलावा अन्य फीस जमा करवाने को कहा गया है. अभिभावकों से कहा गया कि फीस जमा करने के बाद आनलाइन क्लास प्रारंभ की जाएगी. लॉकडाउन के बाद से ही सभी स्कूल बंद हैं.