मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत - Truck collided with bike rider

शाजापुर में ट्रक और बाइक भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ. हादसे में घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 21, 2020, 10:41 PM IST

शाजापुर।जिल में रफ्तार के कहर ने एक बाइक सवार की जान लेली. जानकारी के मुताबिकएक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ, जिसमें घायल हुए दूसरे युवक को उपचार के लिए डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया.

सड़क हादसे में एक युवक की मौत

पुलिस के मुताबिक तराना का रहने वाला युवक अपनी बाइक से शाजापुर की ओर जा रहा था, उसके साथ उसका एक साथी भी बाइक पर सवार था. गुराडिया ढ़ाबे के सामने एबी रोड पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रवि नाम के एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि जगदीश घायल हो गया. घटना की खबर लगते ही मक्सी थाना पुलिस ने डायल 100 की मदद से घायल को शाजापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. मक्सी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details