मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, 16 घायल - National Highway

जिले में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए. सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के गोंडा जा रहे थे.

One death in three separate road accidents
तीन सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत

By

Published : May 15, 2020, 7:52 PM IST

शाजापुर। जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों से भरे तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 16 घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

महाराष्ट्र से जा रहे थे उत्तर प्रदेश

पहली घटना हाइवे पर सुनेरा प्रतीक्षालय के पास हुई, जिसमें मजदूरों से भरी एक मैजिक खड़े ट्रक में जा घुसी. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. दूसरी घटना मक्सी बाइपास पर हुई, जिसमें मजदूरों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर खंती में उतर गया. इस हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए. तीसरी घटना शहर स्थित बाइपास पर हुई, जहां दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी के बाद सुनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. बाकी मजदूरों को अन्य वाहन में बैठाकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details