शाजापुर।नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन जिला इकाई द्वारा शाजापुर बस स्टैंड पर धरना दिया गया. इसके साथ ही कर्मचारियों ने नई पेंशन को बंद करके पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों का कहना है कि, नई पेंशन स्कीम में कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहा है. जिसमें वर्तमान में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें मात्र 700, 900, 1400 रुपए मासिक पेंशन मिल रही हैं. पुरानी पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के अंतिम वेतन का आधा हिस्सा पेंशन के रूप में मिलता है, जबकि नई पेंशन स्कीम पूरी तरह शेयर बाजार आधारित स्कीम है. इस कारण कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद बहुत ही कम पेंशन राशि मिल रही है. इस कारण मध्यप्रदेश शासन के समस्त 2005 के बाद के कर्मचारियों में बहुत रोष है.
नई पेंशन स्कीम के खिलाफ कर्मचारियों का धरना, पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
शाजापुर जिले में कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को पुन: बहाल करने की मांग की है.
पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग
ज्ञापन के माध्यम से नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को पुन: बहाल करने की मांग की गई है. इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष योगेश भावसार, दिनेश पालीवाल, आलोक राय आदि उपस्थित रहे.
Last Updated : Nov 9, 2020, 11:40 AM IST