मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने पर समाजजनों ने किया योगेश मालवीय का सम्मान - द्रोणाचार्य अवार्ड

मलखंब योग प्रशिक्षक योगेश मालवीय को हाल ही में द्राणाचार्य अवार्ड मिला है. जिसके मालवीय की इस उपलब्धि पर समाजजनों ने एक समारोह आयोजित कर मालवीय का सम्मान किया.

Shajapur news
द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने पर समाजजनों ने किया मालवीय का सम्मान

By

Published : Sep 3, 2020, 1:16 AM IST

शाजापुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शाजापुर के मलखंभ योग प्रशिक्षक योगेश मालवीय को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रशिक्षक के रूप में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार ने नवाजा गया है. अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद शाजापुर लौटे मालवीय का रजक समाज ने बुधवार को वजीरपुरा स्थित रजक धोबी समाज धर्मशाला में भव्य स्वागत किया.

गौरतलब है कि योगेश अंतरराष्ट्रीय मलखंब प्रशिक्षक हैं. वे इसके पूर्व 2012 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विश्वामित्र अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं. योगेश मालवीय के प्रशिक्षण का परिणाम रहा है कि विगत वर्षों में मलखंब के क्षेत्र में शाजापुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

योगेश पिछले कुछ वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. वे 2018-19 में वर्ल्ड मलखंब प्रतियोगिता मुंबई और 2020 में खेलो इंडिया में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भी उपस्थित रहे हैं. योगेश मालवीय 2019 में गणतंत्र दिवस में राजपथ पर निकलने वाली झांकी में मलखंब करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details