शाजापुर।जिले में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. गुरुवार को 15 कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 924 तक पहुंच गया है. वहीं उज्जैन संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा गुरुवार को शाजापुर पहुंचे और कोविड कमाण्ड और कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.
शाजापुर जिले में मिले कोरोना के 15 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 924 - Corona news shajapur
शाजापुर जिले में गुरुवार को 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए उज्जैन संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही होम आइसोलेट मरीजों से वीडियो कॉल पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
संभागायुक्त ने होम आईसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर चर्चा की. संभागायुक्त ने मरीज से उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. ऑक्सीजन के स्तर और तापमान की मॉनिटरिंग की भी जानकारी ली. जिले में अब तक 19 हजार 672 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 19 हजार सैंपल के परिणाम आ चुके हैं. गुरुवार को 109 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी तक 773 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब कुल 134 एक्टिव मरीज है. अब तक कुल 12 मरीजों की मृत्यु हुई है.