मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'अगर चुप रहे तो और 40 कानून आएंगे, लुटेरों की टोली से सावधान' - केंद्र सरकार

श्योपुर जिले की जैदा कृषि उपज मंडी से आज राकेश टिकैत ने हुंकार भरी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने के लिए नया कृषि कानून लेकर आई है.

rakesh tikait
श्योपुर में राकेश टिकैत

By

Published : Mar 8, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 10:54 PM IST

श्योपुर। राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत ने आज जिले की कृषि उपज मंडी से कड़े शब्दों में केंद्र सरकार की निंदा की. यही नहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने यहां तक कह दिया कि अगर किसी किसान को आंदोलन से डर लगता है. तो वो उनके साथ नहीं आएं.

राकेश टिकैत का बयान
  • केंद्र में कोई सरकार नहीं बल्कि चल रही कंपनियां

जैदा कृषि उपज मंडी से किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैट ने कहा कि केंद्र सरकार में कोई सरकार नहीं चल रही है. बल्कि वहां से कंपनिया चल रही है. जिसे फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. बड़े उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है. टिकैट ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लुटेरों की टोली से बचकर रहें. साथ ही ऐसे लुटेरों से देश को भी बचाएं.

  • जिसे डर लगता है वो आंदोलन में न हों शामिल

राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत आज भारी जोश में दिखे उन्होंने कहा कि किसान किसी भी प्रदर्शन के लिए अनुमति न लें. क्योंकि आज यहां बैरीकेड्स तोड़ोगे तो कल दिल्ली में तोड़ पाओगे. जो डर रहे हैं. वो मेरे साथ न आएं. टिकैट ने कहा कि अभी सिर्फ तीन ऐसे कानून हैं. अगर चुप रहे तो 40 और कानून आने वाले हैं.

  • पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर बोले टिकैट

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खुद पेट्रोल डालकर आग लगाते हैं और कहते हैं जनता ने आग लगा दी. यह चुनाव ऐसे ही नहीं जीतते हैं, यह हरफनमौला हैं. इनसे बचो यह लुटेरों की टोली हैं. इनसे देश को बचाना है. कोई पॉलिटिकल पार्टी की सरकार होती तो बात होती.यह तो साफ तौर पर लुटेरों की सरकार है.

...तो कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में 2012 में ही शुरू करा दी थी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग ! देखिए क्या कहते हैं किसान

बता दें कि केंद्र सरकार ने जो तीन नए कृषि कानून लागू किए हैं. उसके विरोध में श्योपुर कृषि उपज मंडी में किसानों की महापंचायत आयोजित की गई थी. इस महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा कई किसान नेता शामिल हुए. जो श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर, राजस्थान के बारां, कोटा, सवाई माधोपुर सहित अन्य राज्यों से किसान ने ता इस महापंचायत में शामिल हुए. इस महापंचायत को देखते हुए शहर में SAF की 2 कंपनी बुलाई गई है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे शहर में करीब 600 जवानों की तैनाती की गई है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details