शाजापुर।शुजालपुर में सिटी-मंडी फोरलेन रोड को राष्ट्रीय राज मार्ग के रूप में तब्दील किया जा चुका है. इस फोरलेन मार्ग पर निर्माण एजेंसी ने पहले साइड की जगह पर पेबर ब्लॉक लगा दिए थे, जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने आपत्ति जताई थी, क्योंकि पेबर ब्लॉक लगने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई थी और पेबर ब्लॉक पर अतिक्रमण हो रहा था.
आपत्ति जताने के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने लगभग 3 से 4 माह पहले पेबर ब्लॉक के स्थान पर कांक्रीट (RCC) बनाने के निर्देश दिए थे. बावाजूद इसके राष्ट्रीय राज मार्ग का काम कर रही एजेंसी इस कार्य को करने में काफी लेटलतीफी कर रही है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कॉलोनियों को जोड़ने वाले मार्ग पर चार पहिया व दो पहिया वाहन चढ़ाने उतारने में परेशानी होती है.