शाजापुर। शहर में आवारा मवेशियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है, जिसके चलते शहर के लोग भी परेशान होते हैं. साथ ही आए दिन आवारा मवेशी दुर्घटना का कारण भी बन रहे थे. जिसके बाद नगर वासियों ने आवारा मवेशियों को शहर से दूर करने की मांग की थी, नगर वासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने आवारा मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजने के लिए अभियान चलाया है, जिसके तहत आज करीब 60 आवारा मवेशियों को ट्रक में भर कर गोशाला भेजा गया.
आवारा मवेशियों के लिए नपा ने चलाया अभियान, ट्रक से भेजा गोशाला - विजय नगर
शहर में आवारा मवेशियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी, वहीं मवेशियों के कारण हादसे भी बढ़ गए थे. जिसके बाद लोगों ने शिकायत की और नगर पालिका ने अभियान चलाकर 60 आवारा मवेशियों को ट्रक में भर कर गोशाला भेज दिया.
बता दें शहर में आवारा मवेशियों का जमावड़ा शहर के मुख्य मार्गों सहित गलियों तक में था. जहां आए दिन कहीं पर मवेशी लड़ते थे तो कहीं गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते थे, जिससे राहगीरो और नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. विगत कई दिनों से शहरवासियों ने आवारा मवेशियों को शहर से बाहर किए जाने की मांग की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आज नगर पालिका अमले ने लालघाटी, विजय नगर, दुपाड़ा रोड, कृष्णा कॉलोनी क्षेत्र में अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को स्टेडियम ग्राउंड में एकत्रित किया और दो ट्रकों में भरकर जिले की गोशाला भेजा गया.