शाजापुर। शहर के नगर पालिका परिषद ने जर्जर बिल्डिंगों को गिराने काम शुरू कर दिया है. ये काम एक मुहिम के तहत किया गया, जिसके चलते माणकचंद चंद जैन एवं लाभचंद जैन के जर्जर हो चुकी बिल्डिंगों को गिराया गया. इसी के साथ शहर के अन्य जर्जर बिल्डिंगों को भी गिराया जाएगा.
शाजापुर: जर्जर हो चुकी कई इमारतों पर नगर पालिका ने चलाया बुलडोजर - सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित
नगर पालिका परिषद ने सालों पुरानी जर्जर बिल्डिंगों को गिराने का काम शुरू कर दिया है जिसके तहत माणकचंद चंद जैन एवं लाभचंद जैन के जर्जर बिल्डिंगों को गिराया गया. साथ ही शहर के अन्य जर्जर हो चुकी पुरानी इमारतों को भी गिराया जाएगा.
जर्जर हो चुकी कई इमारतों पर नगर पालिका ने चलाया बुलडोजर
नगर पालिका परिषद सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित का कहना है कि शहर की जितनी भी जर्जर इमारतें हैं .उनको पहले नोटिस दिया जा चुका है, कि वह अपनी जर्जर बिल्डिंग को वहां से हटा ले .ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो नोटिस देने के बाद भी लोगों ने अपने बिल्डिंगों को नहीं हटाया, जिसकी वजह से नगर पालिका परिषद ने शहर की तमाम जर्जर बिल्डिंगों को गिराने का काम शुरू कर दिया है.