शाजापुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बरपा रहा है, जिसको लेकर जगह-जगह प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई कर लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायत दी जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन नहीं करने सहित मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ नगर में चालानी कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में जिले में भी 51 लोगों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई कर 10 हजार 200 रुपए की वसूली नगर पालिका द्वारा की गई है.
राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से गाइडलाइन का पालन कराने के लिए दो दल बनाए गए हैं. प्रथम दल में अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस उपनिरीक्षक, सहायक खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले, नायब तहसीलदार आकाश शर्मा सहित राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका के अमले ने शहर के बड़ा चौक, मीरकलां बाजार, सोमवारिया बाजार, मगरिया बाजार, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड, ट्राफिक पाईंट और राज राजेश्वरी मंदिर तक पैदल भ्रमण कर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया.