मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shajapur पंचायत भवन का घटिया स्तर का निर्माण कार्य देखकर भड़के मंत्री इंदर सिंह परमार - दो इंजीनियरों को सस्पेंड करने के निर्देश

मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा हर जिले में निकाली जा रही है. शाजापुर में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस दौरान एक पंचायत भवन का निर्माण कार्य घटिया स्तर का देखकर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भड़क गए.

vikas yatra
निर्माण कार्य देखकर भड़के मंत्री इंदर सिंह परमार

By

Published : Feb 9, 2023, 1:27 PM IST

निर्माण कार्य देखकर भड़के मंत्री इंदर सिंह परमार

शाजापुर/सीहोर।मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा हर जिले में निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी आम जनता तक देना मकसद है. वहीं शाजापुर जिले में विकास यात्रा के दौरान ग्राम चापड़िया में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक नवनिर्मित भवन को देखकर भड़क गए और वहीं से शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाकर घटिया किस्म के कार्य में हुई अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए. मंत्री इंदर सिंह परमार ने कलेक्टर को दो इंजीनियरों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए.

पंचायत भवन का लोकार्पण :दरअसल 12.85 लाख की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विकास यात्रा के दौरान किया गया. जैसे ही स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने फीता काटा और अंदर गए तो घटिया निर्माण देखकर भड़क गए. मंत्री इंदर सिंह ने भवन का दौरा किया तो उन्होंने देखा कि छत क्षतिग्रस्त थी और टाइल्स उखड़ी हुई थी. घटिया किस्म का कार्य देख मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई. उसके बाद कलेक्टर दिनेश जैन से चर्चा की और तत्काल दो इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.

MP Assembly Election 2023: चुनाव प्रचार में बदली बीजेपी की विकास यात्रा, 'मंत्रीजी' के पर्चे के यहां हो रहे खूब चर्चे

विकास यात्रा में कार्तिकेय चौहान :सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर के रेहटी में मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय चौहान बीजेपी की विकास यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि ये यात्रा जन अभियान है. जिसमें कार्यकर्ता, नेता, जनप्रतिधि, अधिकारी सब शामिल हैं. मुख्यमंत्री की सोच है कि जो बचे हुए हितग्राही हैं, उन्हे भी योजनाओं से जोड़ा जा सके. हम जन अभियान चला रहे हैं. इसके साथ साथ ऐसी योजनाएं जो आमजन की समझ से बाहर हों, उसका लाभ नहीं मिल पा रहा हो तो उनको भी जोड़ने का काम हम विकास यात्रा के माध्यम से कर रहे हैं. हम आशा करते है बुधनी के साथ ही पूरे प्रदेश की जनता इसमें सहभागिता करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details