शाजापुर/सीहोर।मध्य प्रदेश सरकार की विकास यात्रा हर जिले में निकाली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी आम जनता तक देना मकसद है. वहीं शाजापुर जिले में विकास यात्रा के दौरान ग्राम चापड़िया में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक नवनिर्मित भवन को देखकर भड़क गए और वहीं से शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगाकर घटिया किस्म के कार्य में हुई अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए. मंत्री इंदर सिंह परमार ने कलेक्टर को दो इंजीनियरों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए.
पंचायत भवन का लोकार्पण :दरअसल 12.85 लाख की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विकास यात्रा के दौरान किया गया. जैसे ही स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने फीता काटा और अंदर गए तो घटिया निर्माण देखकर भड़क गए. मंत्री इंदर सिंह ने भवन का दौरा किया तो उन्होंने देखा कि छत क्षतिग्रस्त थी और टाइल्स उखड़ी हुई थी. घटिया किस्म का कार्य देख मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई. उसके बाद कलेक्टर दिनेश जैन से चर्चा की और तत्काल दो इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.