मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बीजेपी सांसद, प्रदेश सरकार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

बीजेपी सांसद ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मांगें नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. शाजापुर के आसपास गांव के किसानों के सामने सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

कलेक्ट्रेट पहुंचे सांसद

By

Published : Aug 22, 2019, 7:54 PM IST

शाजापुर। लगातार हो रही बारिश के कारण सोयाबीन की फसल में बांझपन की समस्या देखने को मिली है. शाजापुरसांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व किसानों के एक दल ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुआवजा दिए जाने की मांग की.


इस दौरान बीजेपी सांसद ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मांगें नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. शाजापुर के आसपास गांव के किसानों के सामने सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. स्थानीय सांसद ने कलेक्टर वीरेंद्र रावत से किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की है.

कलेक्ट्रेट पहुंचे सांसद


उन्होंने कहा कि अगर समय पर किसानों के खेतों का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया तो वे किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे. कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने भरोसा दिलाते हुए सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details