मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mayor Election 2022: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी उम्मीदवार के परिजनो ने की गुंडागर्दी , विरोधी प्रत्याशी को अगवा करने और गर्दन काटने की दी धमकी, ऑडियो वायरल

शाजापुर नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार और उनके परिजन गुंडागर्दी पर उतारू हो गए है. गुंडागर्दी से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें भाजपा प्रत्याशी का भतीजा अशब्दों का इस्तेमाल करते हुए विपक्षी प्रत्याशी और मतदाताओं से गाली गलौच कर रहा है. इसे लेकर अन्य प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. (Councillor candidate complaint election commission)

MP Mayor Election 2022
शाजापुर नगरीय निकाय चुनाव

By

Published : Jul 2, 2022, 6:47 PM IST

शाजापुर।नगरीय निकाय चुनाव (MP Mayor Election 2022) जीतने के लिए उम्मीदवार गुंडागर्दी पर भी उतारू हैं, ऐसा ही एक मामला शहर के वार्ड क्रमांक 29 से सामने आया है. यहां से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सौराष्ट्रीय के भतीजे का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह किसी से बात करते हुए भाजपा की पूर्व पार्षद मीणा की गर्दन काटने, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल छारी को अगवा करने एवं कांग्रेस प्रत्याशी झरण चौहान के लिए प्रचार कर रहे कार्यकर्ताओं को देख लेने की धमकी दे रहा है. ऑडियो के वायरल होने के बाद निर्दलीय और आप उम्मीदवार ने निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की है.

वायरल ऑडियो में अशब्द का प्रयोग:निकाय चुनाव के शोरगुल में तालीबानी शब्द भी गूंजने लगे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी राहुल ने बताया कि, भाजपा प्रत्याशी दिनेश सौराष्ट्रीय की ओर से यह दूसरी बार धमकी दी गई है. इसके पहले भी उनके भाई ने उनके प्रस्तावक को रेलवे ट्रैक के पास घेर लिया था. अब उनके भतीजे अनिल सौराष्ट्रीय ने प्रस्तावक से मोबाइल पर चर्चा के दौरान तालिबानी शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरी गर्दन काटने और मतदान से एक दिन पहले मुझे अगवा करने की बात कही है. (BJP candidate Relatives hooliganism audio viral)

MP Mayor Election 2022: कमलनाथ ने चली ऐसी चाल कि BJP हो गई बेहाल! जानिए सागर महापौर सीट से जीतने के लिए क्यों लगाना होगा भाजपा को एड़ी चोटी का जोर

क्षेत्र में दहशत: प्रत्याशियों ने कहा की ऑडियो सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों के साथ हमारा पूरा परिवार दहशत है. मैं खुद मानसिक रूप से परेशान हूं. निर्दलीय और आप प्रत्याशी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. (Councillor candidate complaint election commission)

ABOUT THE AUTHOR

...view details