शाजापुर। जिले के रिछोदा गांव में हुए स्कूल वैन हादसे में मृत छात्रों के परिवार से मिलने स्थानीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पहुंचे. जहां उन्होंने शोक जताते हुए हादसे की वजह शिक्षा विभाग की लापरवाही को बताया है. सांसद ने पीड़ित परिवार को 4- 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है.
स्कूल वैन हादसा: मृत छात्रों के परिजनों से मिले सांसद महेंद्र सिंह, 4- 4 लाख की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान - Shajapur news
जिले के रिछोदा गांव में हुए स्कूल वैन हादसे में मृत छात्रों के परिवार से मिलने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है.
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी देर रात पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी. बता दें कि शाजापुर जिले के रिछोदा में शुक्रवार को एक स्कूली वैन के कुएं में गिरने से 4 बच्चों के मौत हो गई, साथ ही कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के दौरान वैन में करीब 24 बच्चे सवार थे.
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर बच्चों को बाहर निकाला गया. इस घटना पर सीएम कमलनाथ ने शोक जताते हुए स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है.