मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने कमलनाथ सरकार के तीन मंत्रियों को बताया भ्रष्ट, जीतू पटवारी को दी ये नसीहत

राजगढ़ में कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट और देवास में मंत्री जीतू पटवारी द्वारा बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ अपमानजनक व्यवहार को लेकर सियासी पारा गरम है. इन दोनों मामलों को लेकर बीजेपी सांसद हेंद्र सिंह सोलंकी ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला और तीन मंत्रियों को भ्रष्ट बताया.

Opposition to Rajgarh incident in Shajapur
कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी

By

Published : Jan 25, 2020, 3:45 AM IST

शाजापुर। राजगढ़ में सीएए के समर्थन में रैली के दौरान कलेक्टर और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद गरमाया हुआ है. बीते दिन बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और प्रदेश भर के कलेक्ट्रेट का घेराव किया. शाजापुर में प्रदर्शन की कमान बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने संभाली. उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों को भ्रष्ट बताया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.

शाजापुर में राजगढ़ की घटना का विरोध
बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी

मंत्रियों और कलेक्टर पर लगाया आरोप
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, जीतू पटवारी यदि इसी प्रकार से दलाली और रिश्वतखोरी करते रहे तो बीजेपी कार्यकर्ता फिर से मैदान में उतरेगा और कमलनाथ सरकार की ईट से ईट बजा देगा. प्रदर्शन के दौरान शुजालपुर से विधायक ने गुना, राजगढ़ को भ्रष्ट बताया और आरोप लगाया कि यह सब पैसे देकर अधिकारी बने हैं. यह जनता को लूटकर पैसा कमा रहे हैं.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जीतू पटवारी पर सोलंकी के आरोप
बीते दिनों जिला योजना समिति में मंत्री जीतू पटवारी द्वारा अपमानजनक व्यवहार किए जाने पर महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जिला योजना समिति में सांसद को बाहर नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर मुझे अपमानित करने के लिए कुर्सी नहीं लगाई. जब मेने गरीबों की बात उठाई तो मुझे अपमानित किया. सोलंकी ने कहा कि यदि जीतू पटवारी मुझे समिति से हटाते तो मैं संसद में उनके खिलाफ विधि विधान के तहत कार्रवाई के लिए आवेदन देता. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार जिन वादों के साथ सरकार में आयी थी वह सारे भूल गई है.

शाजापुर में राजगढ़ की घटना का विरोध

अनुमति के बिना निकाली रैली
बीते दिन प्रशासन ने बीजेपी को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद भाजपाइयों ने बैरिकेट्स हटाकर कलेक्ट्रेट के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने गेट पर चढ़कर प्रशासन से गिरफ्तार करने को कहा, लेकिन प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details