शाजापुर।शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना शाजापुर के पोलिटेक्नि कॉलेज में की गई, जहां भाजपा ने जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा करते हुए क्लीन स्वीप कर दिया. वहीं दूसरी ओर, मतगणना स्थल के बाहर कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. जिसके बाद स्थिति बिगड़ी और पथराव शुरू हो गया. जिससे शहरी हाईवे पर भगदड़ मच गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजीं और आंसू गैस के गोले भी दागे. तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रित हुई.
रिकाउंटिंग कराई :इधर मतगणना स्थल पर शाजापुर विधानसभा में जीत का अंतर कम होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस प्रत्याशी हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा रिकाउटिंग करवाई गई. जिसके बाद भाजपा के अरुण भीमावद 28 मतों से विजय घोषित किए गए. रिटर्निंग अधिकारियों ने जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए. तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा होने पर जमकर जश्न मनाया गया और आतिशबाजी की गई. शाजापुर जिले में यहां पहली बार था जब भाजपा ने जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर क्लीन स्वीप किया.